मेरे परम मित्र अनुज भार्गव ने कितने सुंदर शब्दों मे ज़िंदगी की हकीकत बताई है:
आज फुर्सत थी,
तो कुछ लिख डाला
ज़िन्दगी एक बाज़ार है,
कभी bullish, कभी bear,
कभी ख़ुशी के dividends,
कभी आँसुओं का share.
IPO से शुरू होती है,
सपनों के valuation के साथ,
पर हर दिन का index बदलता है,
नए सवालों के साथ।
रिस्क भी है, रिवॉर्ड भी,
SIP, diversification, patience का है बड़ा role,
लगातार, समय से, विविध investment
से ही मिलता है goal.
कभी stop loss लगाना पड़ता है,
कभी hold करना सही,
emotions के candlestick में,
हर पल लिखी है कहानी वही।
तो portfolio संभाल के चलना,
न डरना कभी crash से,
समझना इसे बस एक correction,
क्यूंकि ज़िन्दगी का long term graph तो,
आगे बढ़ता जाता है ऐश से!

No comments:
Post a Comment
Did you like this post? Please leave a comment - your feedback gives me encouragement for writing. Please subscribe to my blog to support it. - Sanjay