मोबाइल से पहले



चश्मा साफ़ करते हुए उस बुज़ुर्ग नेअपनी पत्नी से कहा, "हमारे ज़माने में मोबाइल नहीं थे.. वरना हम भी आज की तरह हमेशा touch में रहते |"

पत्नी मुस्कुराई और बोली, "पर ठीक पाँच बजकर पचपन मिनट पर मैं पानी का ग्लास लेकर दरवाज़े पे आती  और आप आ पहुँचते.."

पति, "हाँ मैंने तीस साल नौकरी की पर आज तक मैं ये नहीं समझ पाया कि मैं आता इसलिए तुम पानी लाती थी या तुम पानी लेकर आती थी इसलिये मैं आता था.."

पत्नी, "हाँ.. और याद है.. तुम्हारे रिटायर होने से पहले जब तुम्हें डायबीटीज़ नहीं थी और मैं तुम्हारी मनपसन्द खीर बनाती तब तुम कहते कि आज दोपहर में ही ख़याल आया कि खीर खाने को मिल जाए तो मज़ा आ जाए.."

पति, "हाँ.. सच में.. ऑफ़िस से निकलते वक़्त जो भी सोचता, घर पर आकर देखता कि तुमने वही बनाया है.."

पत्नी, "और तुम्हें याद है जब पहली डिलीवरी के वक़्त मैं मैके गई थी और जब दर्द शुरु हुआ मुझे लगा काश..
तुम मेरे पास होते.. और घंटे भर में तो जैसे कोई ख़्वाब हो, तुम मेरे पास थे.."

पति, "हाँ.. उस दिन यूँ ही ख़याल आया कि ज़रा देख लूँ तुम्हें !!"

पत्नी, "और जब तुम मेरी आँखों में आँखें डाल कर कविता की दो लाइनें बोलते.."

पति, "हाँ और तुम शर्मा के पलकें झुका देती और मैं उसे कविता की LIKE समझता !!"

पत्नी, "और हाँ जब दोपहर को चाय बनाते वक़्त मैं थोड़ा जल गई थी और उसी शाम तुम बर्नोल की ट्यूब अपनी
ज़ेब से निकाल कर बोले, इसे अलमारी में रख दो.."

पति, "हाँ.. पिछले दिन ही मैंने देखा था कि ट्यूब ख़त्म हो गई है,पता नहीं कब ज़रूरत पड़ जाए, यही सोच कर मैं
ट्यूब ले आया था !!"

पत्नी, "तुम कहते आज ऑफ़िस के बाद तुम वहीं आ जाना सिनेमा देखेंगे और खाना भी बाहर खा लेंगे.."

पति, "और जब तुम आती तो जो मैंने सोच रखा हो तुम वही साड़ी पहन कर आती.."

फिर नज़दीक जा कर उसका हाथ थाम कर कहा, "हाँ हमारे ज़माने में मोबाइल नहीं थे.. वरना हम भी आज की तरह हमेशा touch में रहते |

पर..

हम दोनों साथ थे !!"

पत्नी, "आज बेटा और उसकी बहू TOUCH में तो रहते हैं पर..
बातें नहीं व्हाट्सएप होता है..
लगाव नहीं टैग होता है..
केमिस्ट्री नहीं कमेन्ट होता है..
लव नहीं लाइक होता है..
मीठी नोकझोंक नहीं अनफ़्रेन्ड होता है..

उन्हें बच्चे नहीं कैन्डीक्रश सागा,
टैम्पल रन और सबवे सर्फ़र्स चाहिए.."

पति, "छोड़ो ये सब बातें.. हम अब VIBRATE मोड पे हैं.. हमारी बैटरी भी 1 लाइन पे है..

अरे..!! कहाँ चली..?"

पत्नी, "चाय बनाने.."

पति, "अरे मैं कहने ही वाला था कि चाय बना दो ना.."

पत्नी, "पता है.. मैं अभी भी COVERAGE AREA में हूँ और मैसेज भी आते हैं.."

पति, "हाँ हमारे ज़माने में मोबाइल नहीं थे..!! वरना हम भी आज की तरह हमेशा touch में रहते |"

और दोनों हँस पड़े..


Be Sensitive


Mohan kaka, a postman in Madhopur post office, had been delivering mail in the village for many years. He got a letter for a new address where he had never been before. As usual, he picked up his bag in the morning and started walking and distributing the mail. After finishing all the letters in next few hours, he turned towards the new address.

On reaching there, he knocked gently on the door called, "Postman!"

From the house, he heard a girl's voice, "Kaka, please slip the letter under the door."

"What an arrogant person! I have walked such a long distance to give this letter to her; but can't she even have the courtesy of receiving it herself?", the thought crossed Mohan kaka's mind.

"Please come out and collect it. Its a registered letter, you need to sign its receipt." Mohan kaka said, with obvious irritation in his voice.

"Ok, wait a minute", the girl in the house said.

Mohan kaka waited for several long minutes but nothing happened. He was beginning to lose patience and gave a loud knock on the door, "What is taking you so long? Please hurry up. I don't have whole day.. I have so much work."

Finally when the door opened, it was a moment of sudden paradigm shift for Mohan kaka. He was taken aback to see a teenage girl without legs, struggling to crawl and open the door.

The girl smiled and said, "Sorry kaka I took so much time. Where do I need to sign?"

Mohan kaka was so full of remorse for his impatient behavior that he could not utter a word. He got the signature, handed over the letter and walked back without saying a single word. The image of the girl trying hard to move continued to trouble him for next several days.

A couple of weeks later, there was another letter for the same address. Once again Mohan kaka walked to the house at the end after distributing rest of the post. He was determined this time to correct his past behavior and be more nice to the girl.

He knocked gently on the door and said, “Postman! I do not need your signatures today. Should I slip it under the door?"

"No kaka, wait, I am just coming", said the girl from inside.

Kaka waited with anticipation of meeting her again. After several minutes the girl appeared on the door with a gift-wrapped packet in her hands.

"Kaka, here is a gift for you, give me my letter please", she said, smiling.

"You don't need to give me a gift beti. I am not doing any favor to you, it is my duty.", Mohan kaka said with hesitation.

The girl said, "Please accept it kaka. Its a humble request."

Mohan kaka reluctantly took the packet from the girl and walked back home. He was getting curious to know what is inside. On reaching home as soon as he opened the packet and saw the gift, his eyes welled up with tears.

There was a pair of slippers in the packet. Mohan kaka has been doing his duty barefoot all these years but no one had paid attention to it so far, and this girl spotted it in their first meeting itself. Nothing could be more valuable gift for Mohan kaka.. he started crying and saying repeatedly, "She gave me slippers; but alas! I can not give her feet!"

Sensitivity is all about feeling someone's pain and to try to help. Without any doubt, it is one of the most noble human values. If a girl without feet can be sensitive about Mohan kaka's bare feet, it is a source of inspiration for you and me. Let us look around us, and resolve to be more sensitive towards our family, friends, neighbors, and society.

Let us try to spread cheers and gift 'slippers' to at least one barefoot that we come across.    

सच्ची निष्ठा

दो गाँवो के बीच एक नदी थी। नदी किनारे एक वृक्ष के नीचे एक संत कईं दिनों से माला फेरते हुऐ अखंड जाप मे लीन थे। उनका संकल्प था एक लाख मालाओ को पूरा करना।
 
उस गाँव की एक अहीर बाला दूध बेचने के लिये रोजाना दूसरे गाँव जाती थी। नदी किनारे आकर अपने दूध का डिब्बा खोलती और उसमें से एक लोटा दूध निकालती। दूध के डिब्बे में एक लोटा पानी मिलाती और नदी पार के गाँव की ओर चल पड़ती दूध बेचने।

यह उसकी रोज की दिनचर्या थी।

संत इस अहीर बाला की गतिविधियों को कई दिनो तक आश्चर्य से देखते रहे। एक दिन उनसे रहा नहीं गया और उन्होने बाला से पूछा,

"बेटी सुनो!"

"हाँ! बाबा। बोलिये ना।"

"बुरा न मानो तो तुमसे एक बात पूछना चाहता हूँ।"

"पूछिये ना बाबा। आपकी बात भी कोई बुरा मानने की होती है क्या?"

"बेटी! मैं रोज देखता हूँ। तुम यहाँ आती हो। दूध के डिब्बे में से एक लोटा दूध निकालती हो और डिब्बे में एक लोटा पानी मिला देती हो? क्यों करती हो तुम ऐसा?"

लड़की ने नज़रें नीची कर ली। कहा, "बाबा! मैं जिस गाँव में दूध बेचने जाती हूँ ना, वहाँ मेरी सगाई पक्की हुई है। मेरे मंगेतर वहीं रहते हैं। जबसे सगाई हुई है मैं रोज एक लोटा दूध उन्हें लेजाकर देती हूँ। दूध कम न पड़े इसलिये एक लोटा पानी डिब्बे में मिला देती हूँ।"

"पगली तू ये क्या कर रही है? कभी हिसाब भी लगाया है तूने? कितना दूध अपने मंगेतर को दिया?"

"लड़की नें नज़रें तनिक उठाते हुऐ उत्तर दिया, "बाबा! जब सारा जीवन ही उसे सौंपने का फैसला हो गया तो फिर हिसाब क्या लगाना? जितना दे सकी दिया, जितना दे सकूंगी देती रहूंगी।"

उस लडकी के अपने मंगेतर के प्रति भाव देख संत के हाथ से माला छूट कर नदी में जा गिरी। उन्होने तुरंत उस अहीर बाला के पाँव पकड़ लियेे और कहा बेटी! तूने तो मेरी आँखें ही खोल दी। माला का हिसाब लगाते लगाते मैंने सारा जीवन व्यर्थ कर दिया। जब सारा जीवन ही उसे सौंप दिया तो क्या हिसाब रखना? कितनी माला फेर ली?

यही है सार - सच्चे प्रेम, श्रद्धा, लगन, भक्ति और निष्ठा का - इसमे हिसाब-किताब का क्या काम?