सुन्दर विचारों की माला


I am grateful to my friends, who keeps sending me beautiful and inspiring messages. I am bringing a compilation of some of the best messages from them:                      

Self-Management 


नाम और पहचान भले ही छोटी हो,
मगर खुद की होनी चाहिए।                       

कुछ भी अच्छा या बुरा नहीं होता,
बस सोच उसे ऐसा बनाती है.                       

एक शख्स बनकर ना जिओ,
बल्कि एक शख्सियत बनकर जिओ...
क्योंकि शख्स तो मर जाता है,
पर शख्सियत हमेशा जिंदा रहती है... 


अगर दुनिया आपकी ईमानदारी पर संदेह करे तो दुखी नहीं होना चाहिये,
क्योंकि संदेह सोने की शुद्धता पर किया जाता है, लोहे की नहीं ।

किसी काम को करने के बारे में बहुत देर तक सोचते रहना
अक्सर उसके बिगड़ जाने का कारण बनता है।

वो शख्स जिंदगी में कभी नहीं हार सकता
जो दर्द बर्दाश्त करना जानता हों


जिनका स्वभाव अच्छा होता है।
उन्हें कभी प्रभाव दिखाने की जरूरत नहीं होती है।       


Relationships

रिश्ते एहसास के होते हैं,
अगर एहसास हो तो अजनबी भी अपने होते हैं,
और अगर एहसास ना हो तो अपने भी अजनबी हो जाते हैं।

खुद का मान अगर चाहो तो औरों का भी मान रखो..
कहने को अगर जीभ मिली है तो सुनने को भी कान है.                       

युद्ध को समाप्त करने का सबसे तेज़ तरीका है उसे हारना,
ख़ास तौर पर तब जब वो युद्ध अपनों के साथ हो।

दूसरों को नसीहत देना तथा आलोचना करना सबसे आसान काम है,
सबसे मुश्किल काम है चुप रहना और आलोचना सुनना !    

कोई हमारी गलतियां निकालता है तो हमें खुश होना चाहिए,
क्योंकि कोई तो है जो हमें पूर्ण दोष रहित बनाने के लिए अपना दिमाग और समय दे रहा है |

बिखरने" के बहाने तो बहुत मिल जायेंगे,
आओ हम "जुड़ने" के अवसर खोजे

अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे,
तो जीतने वाले को भी अपना बना लेता है|

तोड़ कर जोड़ लो चाहे हर चीज़ दुनिया की,
सब की मरम्मत मुमकिन है एतबार के सिवा |

किसी की "टाँग" खींचने के बजाय,
किसी का "हाथ" खींच कर उपर लेना बेहतर होता है !

Happiness

ख़ुशी पैसों पर नहीं, परिस्थितियों पर निर्भर करती है...
एक बच्चा गुब्बारा ख़रीद कर ख़ुश था तो दूसरा उसे बेच कर |

मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में,
बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका,
क्यों न जो है उसमे ख़ुश रहना सीखे?

जरूरी नहीं कि मिठाई खिलाकर दूसरों का मुंह मीठा करें,
आप मीठा बोलकर भी लोगों को खुशियाँ दे सकते हैं....

यदि आप अपनी ज़िंदगी से खुश नहीं हो,
तो सोचे उन लोगों के बारे में जो आप जैसी ज़िंदगी जीने के लिए तरसते है।    

No comments:

Post a Comment

Did you like this post? Please leave a comment - your feedback gives me encouragement for writing. Please subscribe to my blog to support it. - Sanjay